तुलसी के पत्तों और लौंग से 24 घंटे में अपनी मुँह मांगी इच्छा पूरी करे

पुरातन समय से ही तुलसी के पौधे को बहुत ज्यादा पूजा जाता है। यह पौधा बहुत ही कारगर है। पीतल के बर्तन में जल भर के उसमे तुलसी के पत्ते रखे जितने आपके घर में परिवार के सदस्य है उतने पत्ते रखे। अगले दिन सुबह नहा धो कर आप इसे घर के मुखी द्वार पर छिड़क दे। एस्ट्रोलॉजर जे डी शास्त्री जी के अनुसार आप अगर तुलसी के पत्तो का उपाय करते है तो आप बहुत ही आसानी से अपने मन की इच्छा को पूरा कर सकते है। तुलसी के पत्ते को सुध जल में ही प्रयोग करे क्युकी तुलसी को भगवान् का एक बहुत बड़ा वरदान मन जाता है। जो कोई भी तुलसी के पौधे की पूजा करता है उसके घर में शांति का माहौल बना रहता है। घर परिवार में हमेशा के लिए अच्छा भाव बना रहना बहुत जरूरी है। 

इस प्रक्रिया से मिलने वाले लाभ :- 

  • इससे आपके घर में सुखद माहौल बना रहेगा और आपके जीवन में उजाला बना रहेगा। 
  • जिन लड़के लड़कियों की शादी नहीं हो पा रही है वह इस तरकीब को जरूर अपनाये। देखना आपकी शादी के योग तुरंत बनने लग जायेंगे। 
  • इससे आपके कारोबार में भी बढ़ोतरी होगी और आपने हर कार्य को जल्दी निपटाकर आप अपने कारोबार में बढ़ोतरी कर सकते है जो जातक नौकरीपेशा है वह उसमें अपनी उन्नति प्राप्त कर सकते है।
  • तुलसी मगल से जुडी है अगर आप मांगलिक है तो आपको तुसली के पौधे की पूजा करनी पड़ेगी ताकि आप आपको अपने जीवनसाथी की तलाश और न करनी पड़े आपको आपका जीवनसाथी जल्द ही मिल जाए। 
  • जिन लोगो की संतान उनके काबू में नहीं होती है और न उनकी कोई बात सुनती है वह तुसली के पौधे का उपाय कर अपने पुत्र या पुत्री अपने काबू में कर उनको एक अच्छा सबक दे सकती है। 
तुलसी के पत्तों और लौंग के टोटके


लौंग के टोटके 

अस्त्रोलोगेर जे डी शास्त्री के मुताबिक आपको लक्ष्मी जी की पूजा करते समय में रोज लौंग के साथ गुलाब की पंखुड़ियों के साथ फूल को भी चढ़ाना है। 5 लौंग को एक लाल रंग के कपड़े में भांधकर पंडित जी द्वारा दिया गया मंत्र आपको इस्तेमाल में लाना है। इसका असर भी आपके जीवन के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी है। हर किसी की किसी भी तरह की समस्या का समाधान हो सकता है अगर आप लौंग को साथ में रखकर मंत्र पढ़ते हुए वशीकरण करते है तो आपकी हर तरह की मनोकामना पूर्ण हो सकती है। 

कच्ची धानी के तेल में दीपक जलाकर आप उसमें कुछ लौंग के टुकड़े को गिराए और फिर वशीकरण मंत्र का जाप आपके बिज़नेस में बढ़ोतरी के लाभ बढ़ सकते है।  जितना भी आप इस्तेमाल करते है अपने जीवन की इच्छाओ को पूरा भी कर सकते है। माँ लक्ष्मी जी की पूजा करने के तरीके अपनाकर आप अपने घर में माँ लक्ष्मी जी के वास को प्राप्त कर सकते है। इसका प्रभाव आपके जीवन को बहुत ही आसान बना सकता है फिर आप कभी भी किसी समस्या में नहीं फसेंगे। 

एस्ट्रोलॉजर जे डी शास्त्री जी के अनुसार ही आप अपनी किसी भी तरह की इच्छा को पूरा कर सकते है। तुलसी पत्ते और लॉन्ग से आप अपने जीवन को महका सकते है। तो आज ही इसे अपनाये और अपनी हर मुश्किल से निजात पाए। 



Comments

Popular posts from this blog

अगर शादी नहीं हो रही हैं तो हल्दी से करें ये उपाय तुरंत होगी आपकी शादी | +91-9914937826

कई सालो के अनुभवी वशीकरण स्पेशलिस्ट जे डी शास्त्री जी से मिले 📞 +91-9914937826

पति को अपने वश में करने के उपाय जाने - कैसे पति का वशीकरण करे ?